बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत के ग्राम कचहरी में रविवार को चार मामलों का निपटारा किया गया। इस बावत सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि कार्यकाल में अबतक विभिन्न मामलों को ले कुल 422 आवेदन जमा कराया गया। जिसमें 415 का निपटारा किया गया। वही अबतक कुल 95 बैठकें की जा चुकी है।इस क्रम में सरकारी खाता में राजस्व की 42,200 रुपए जमा कराए जा चुके हैं। ग्राम कचहरी सचिव उमेश कुमार दुबे ने बताया कि ग्राम कचहरी की बैठक के क्रम में बगहा एक प्रखंड के बीडीओ रवि रंजन ने ग्राम कचहरी द्वारा लगातार विभिन्न मामलों का निपटारा को ले ग्राम कचहरी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। बैठक में सरपंच लालमती देवी, पंच क्रमशः नूर आलम खां,राजेश साह,राम चंद्र साह,रघुवर चौधरी, अंटू उपाध्याय,न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन,आप्त सचिव ललन राम,रामयतन यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।