मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। बिहार में कार्यक्रमों के दौरान अक्सर डांस गर्ल के प्रोग्राम होते हैं जिन पर लोग जमकर नोट उड़ाते हैं तथा भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमका लगते हैं । सोशल मीडिया पर दो नर्तकियों द्वारा हथियार लहराते तथा कुछ युवकों के साथ डांस करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि मझौलिया थाना क्षेत्र का है। इसमें युवक के साथ दो नर्तकी दोनों हाथ में लिए लगभग आधा दर्जन हथियार के साथ लहराते हुए डांस करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकार्ड कर लिया। साथ ही उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि पटना न्यूज 24 लाइव नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद मझौलिया थाने की पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों नर्तकी अपने दोनों हाथ में लगभग आधा दर्जन देसी पिस्टल व देसी कट्टा के साथ डांस कर रही है बगल में डांस कर रहे कुछ युवकों द्वारा पिस्टल को दिया जा रहा है तथा भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाया जा रहा हैं। वायरल वीडियो को लेकर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।