आजादी के बाद से उपेक्षित दलित बस्ती में मिट्टी भराई और फेवर ब्लॉक कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष।

0
498

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। अंततः विकास की किरण हरपुर गढ़वा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 हरगोड़वा टोला में पहुंच ही गई। जहां मनरेगा योजना से लगभग 470 फीट मिट्टी भराई एवं फेबर ब्लॉक कार्य शुरू कर दिया गया है।
इससे ग्रामीणों में हर्ष है।हरगुन राम ,राजेंद्र राम, काशी महतो, गौरी महतो, विक्रमा राम, शिवनाथ राम , बाबूराम महतो ,हीरा महतो जोगिंदर राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक इस टोला में सड़क निर्माण नहीं हुआ था।

बरसात के दिनों में जल जमाव होने के कारण आवागमन में काफी समस्या उत्पन्न होती है। विशेष कर पठन-पाठन करने वाले छात्रों और महिलाओं को काफी कठिनाई से आवा गमन करना पड़ता है। हल्की सी बारिश में आवागमन कष्टदायक हो जाता है। पंचायत की मुखिया साजदा तबस्सुम पति समाजसेवी अली असगर ने बताया कि ग्रामीणों की विशेष मांग पर उक्त कार्य कराया जा रहा है। रोजगार सेवक संदीप कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत रामा महतो के घर से राजेंद्र राम के घर तक लगभग 470 फीट जिसकी प्राक्कलन राशि करीब 6 लाख है । मिट्टी भराई और फेवर ब्लॉक की कवायद शुरू हो गई है। बताते चले की इस फेवर निर्माण कार्य से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में आवागमन में कोई कठिनाई नहीं होगी। जल जमाव से निजात मिलेगा।

कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे ने बताया कि उक्त फेवर ब्लॉक कार्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिसका भुगतान मनरेगा योजना के तहत किया जाएगा। इस कार्य में राजेंद्र राम, संदीप कुमार , मोहम्मद असलम , ध्रुव पंडित , विनोद प्रसाद , मनोज प्रसाद , तबस्सुम आरा , शकीला खातून सहित अन्य मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here