भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…
बगहा/भैरोगंज। जय माता दी के जयघोष के साथ भक्तों ने आदि शक्ति मां जगत जननी की प्रतिमाओं का विसर्जिन किया। इस दौरान अबीर- गुलाल उड़ाकर ढोल, ताशा, नगाड़े पर नृत्य किया। मार्ग में घर के छतो से श्रद्धालु माता रानी कि जयघोष कर रहें थे। इस मौके पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा मे विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आंखें छलछला गईं। प्रतिमा विसर्जन के साथ ही शारदीय नवरात्रि के महाअनुष्ठान का समापन हुआ। श्री दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले बुधवार को दोपहर के समय स्थानीय थाना क्षेत्र के चौक चौराहे पर बने पूजा पंडालो में स्थापित माताओ कि प्रतिमाओं का भव्य की मूर्ति का विसर्जन स्थानीय प्रशासन की देखरेख में किया गया थाना क्षेत्र के डाबरा चौक पर बने पूजा पंडाल में बने माता का प्रतिमा पूजा कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय प्रशासन की देखरेख में दोन नहर में माता के प्रतिमा का विसर्जन किया गया थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने चौक चौराहे पर पूजा पंडाल में स्थापित मां की मूर्ति का विसर्जन बुधवार के दिन शांति ढंग से विसर्जन किया गया। विसर्जन के समय पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी। ताकि मूर्ति की विसर्जन के समय किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो ।