नवरात्र का पूजा अर्चना सोमवार को हुआ समपन्न।

0
794

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। नवरात्र को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र की प्रत्येक चौक चौराहे पर मां की प्रतिमा बनाकर पूजा अर्चना की गई नौ दिन तक मां का पाठ एवं पुजा अर्चना के साथ-साथ संस्कृत कार्यक्रम भी चालू रहा। सोमवार के दिन स्थानीय थाना क्षेत्र के हर चौक चौराहे पर देवी मंदिर की प्रांगण में बने प्रतिमा एवं नौ दिन अपने घर पर कलश स्थापना के साथ जो भक्तगंण पूजा अर्चना के साथ उपासना करने वाले भक्तगण सोमवार के दिन नवरात्र का नौ दिन मां दुर्गे की नौ रूप की पूजा अर्चना की और सोमवार के दिन देव मंत्र के साथ हवन कर पूजा अर्चना संपन्न किया। पंडित भूषण पांडेय ने बताया कि इस साल हर जगह शांति माहौल में पूजा अर्चना की गई और मां की बने प्रतिमा अद्भुत सुंदर था हर जगह मां की बने पंडाल से लेकर देवी मंदिरों तक मां की नौ दिन तक पूजा अर्चना की गई नौ दिन भक्तों की लंबी कतार भी लगी रही। नौ दिन की पूजा अर्चना में किसी भी भक्त को कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। सोमवार के दिन सुबह लक्ष्मीपुर मां काली स्थान एवं डाबरा चौक पर बने पंडाल में मां दुर्गे की नौ रूप की पूजा अर्चना करने के बाद देव मंत्र के साथ हवन कर पूजा की समापन कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here