मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मां भगवती की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन पूजा पाठ हवन के साथ कन्या पूजन किया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने से दुर्गा मां प्रसन्न होती है और भक्तों के सभी दुख दर्द दूर करती हैं तथा मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इसी कड़ी में मझौलिया प्रखंड के सेनुवरिया पंचायत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में नवमी तिथि को भक्तों ने पूरे विधि विधान से हवन किया तथा श्रद्धा भाव से कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया।
सर्वोदय मां दुर्गा पूजा समिति सेनुवरिया द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव, मुखिया ज्योति श्रीवास्तव द्वारा पूजा पंडाल परिसर में कुँवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि संध्याकालीन आरती पूजन उपरांत संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जन सहयोग से जनकल्याण हेतु पिछले 27 वर्षों से लगातार माता की पूजन आराधना होता चला आ रहा है। जिसमे भक्तों की सराहनीय सहयोग मिलता है तथा भक्त गण तन मन धन के साथ माता की पूजा आराधना में सहयोग करते है। मौके पर बेलास सहनी , सुनील सिंह ,अजय यादव, मंतोष साह, हीरालाल कुमार पासवान, मुकेश दास , निर्भय यादव , बासुदेव ठाकुर , प्रदीप राम , जय प्रकाश कुमार , रंजीत यादव , सुमन कुमार सिंह , सुजीत कुमार पासवान सहित अन्य मौजूद थे ।