मां के डोला लाने में भक्तगण के साथ प्रशासन की रही मौजूदगी।

0
652

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…

बगहा/भैरोगंज। शनिवार के दिन नवरात्र की सप्तमी तिथि होने के साथ ही मां दुर्गे की पट खुलते ही मां के जय-जयकर से पंडाल गूंज उठा स्थानीय थाना क्षेत्र के डाबरा चौक पर स्थित पंडाल में हो रहे मां दुर्गे की पूजा अर्चना को लेकर शनिवार के दिन सुबह में ही मां की डोला लाने के लिए भक्तगंण जुट गए और भागड़ा से मां बेलवंती कि डोली के साथ मां की जय जयकार करते हुए पूजा पंडाल तक पहुंचे रास्ते में मां की पूजा अर्चना में फूल, लवंग, कपूर जलाते देखा गया मां के पट खुलने को लेकर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना के अरुण सिंह को पूजा पंडाल में शांति बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था। जिसको लेकर प्रशासन भी भक्तगण को शांति एवं सुरक्षा के लिए तैनात रही डाबरा चौक पूजा पंडाल के आचार्य अर्जुन चौबे ने बताया कि मां की पट 12:00 के बाद खुलने का समय है मां के पूजा अर्चना के बाद मां के पट खुलते हि भक्तों में उत्साह जग गई और 7 दिन की भूखे प्यासे भक्तों के अंदर नहीं लग रहा था कि 7 दिन की भूखे हैं। सभी लोग पूरे जोश के साथ मां की जय जयकार किया और मां के चरण में बहुत महिलाएं मां के श्रृंगार के लिए बिंदी, चूड़ी, सिंदूर एवं श्रृंगार की सामान्य भी भेंट की और आज से महिला भी अपना सिंगर कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here