मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। माता दुर्गा की पूजा अर्चना के अनेक उदाहरण मिलते हैं। कोई भक्त लवग खाकर तो कोई भक्त निर्जला रहकर तो कोई भक्त फलाहार रहकर माता की भक्ति करता है। इसी कड़ी में माता भक्ति का अनुपम उदाहरण देखने को मिल रहा है।मझौलिया प्रखंड के माई स्थान मलाही टोला वार्ड नंबर 6 माधोपुर में एक 18 वर्षीय नौजवान रविकांत कुमार अपने सीने पर 31 कलश रखकर माता दुर्गा की पूजा में लगा हुआ है। पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री रविकांत कुमार अपने पिता मणिकांत सहनी का तीसरा पुत्र है जो पिछले तीन वर्षों से सीने पर कलश रखकर मां की उपासना कर रहा है। बताते चले कि रविकांत कुमार के पिता मणिकांत साहनी भी इसी देवी स्थान पर अपने सीने पर कलश रखकर उपासना कर चुके हैं। माता भक्ति की इस साधना को देखने के लिए मझौलिया प्रखंड सहित सीमावर्ती क्षेत्र पूर्वी चंपारण सहित नेपाल के भी श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। सबकी आस्था का केंद्र 31 कलश सीने पर रखे हुए रविकांत कुमार बना हुआ है।
अनेक भक्त तो माता दुर्गा की पूजा के साथ-साथ रविकांत कुमार की भी माता भक्ति की पूजा करने से हिचक नहीं रहे हैं। माता भक्त रविकांत कुमार का कहना है कि विश्व कल्याण धर्म की रक्षा विश्व शांति जन कल्याण देश समाज की समृद्धि एकता और भाईचारा के लिए मां की आराधना कर रहे हैं। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी राजू चौधरी सचिव जितेंद्र चौधरी कोषाध्यक्ष कन्हैया सहनी आदि ने बताया कि रविकांत कुमार शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने से चार दिन पूर्व से ही अन्न जल का त्याग कर दिया है। नौजवान रवि कांत कुमार की माता भक्ति आस्था का केंद्र बना हुआ है।