बगहा/चौतरवा। शारदीय नवरात्र को ले मां दुर्गा जी का पांडाल सजने लगा है। वही मूर्तियों को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे हुए हैं। चौतरवा में तीन जगहों पर मां दुर्गा जी का पांडाल बनाया गया है। मुख्य चौक,कॉमन प्लॉट और सागर पोखरा चौतरवा। इनमें सबसे पुराना जगह सागर पोखरा को बताया जा रहा है। जहां विगत 55 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किया जाता रहा है।पूजा समिति के अध्यक्ष आनंद मंडल ने बताया कि इस साल आकर्षण का मुख्य केंद्र देवी जागरण का आयोजन है।जो अष्टमी और नवमी को किया जाना है। वही सार्वजनिक पूजा समिति सागर पोखरा के अध्यक्ष तपन हालदार ने बताया कि पिछले 12 सालों से वहां पूजा का आयोजन होता आ रहा है। जहां खेल तमाशे के अलावा अंतिम दिन स्थानीय युवाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि चौतरवा चौक पर आयोजित पूजा समिति द्वारा भी देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा। वही पांडालों को सजाने में भी आपसी होड़ सी लगी है। वही परसौनी ,इंगालिशीया,सिसवा वसंतपुर, कौलाची, पतिलार,रतवल समेत 15 जगहों पर पांडाल में जबकि देवी स्थानों में चार जगहों पर पूजा आयोजित किया गया है। वही इस बावत चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि नित्य सभी पूजा पांडालों की निरीक्षण किया जा रहा है। अबतक सभी पूजा समितियों द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में पूजा आयोजित किया गया है।