मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। शारदीय नवरात्र को लेकर शनिवार के दिन थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अभय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों पूजा समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों को कहा कि पूजा पंडाल में हर हाल में पवित्रता शांति व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। निर्धारित समय के बाद तीव्र आवाज से लाउडस्पीकर बजाने से परहेज करें। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों की सूचना अभिलंब प्रशासन को दें त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि पूजा लाइसेंस अवश्य बनवा ले और विधि संवत पूजा अर्चना करें और मेला लगवाएं।
इस अवसर पर जिला मुखिया महासंघ के जिला सचिव सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश, मुखिया संघ के अध्यक्ष हरि लाल यादव ,आशीष भट्ट , रिंकू श्रीवास्तव , सोहन साह , सौदागर साह ,मुखिया पति समाजसेवी एक बालिराम, मुखिया पति समाज सेवी मोहन गुप्ता, मुखिया पति समाज सेवी किशुन देव पंडित, शिव शंकर यादव, मुखिया साजरा खातून पति खुर्शीद आलम, मुखिया पति राजू चौधरी ,सरपंच पति फिरोज शाह, मुस्ताक आलम, साहब यादव, रियाजूद्दीन अंसारी, मैनुद्दीन मियां, समिति सदस्य राम प्रभा देवी, जिला पार्षद मोहम्मद जियाउद्दीन, मझौलिया दुर्गा पूजा समिति के सचिव अनिल सिंह, गोलू श्रीवास्तव, सनत कुमार होत्री, हिमाचल सिंह, रमेश प्रसाद चौरसिया, सोहराब आलम, शशि भूषण श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।