लगातार दो दिनो से हो रही बारिश से पके हुए धान को लेकर किसान चिंतित।

0
829

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…

बगहा/भैरोगंज। लगातार दो दिन से हो रहे बारिश को लेकर किसान काफी चिंतित हैं कहीं गन्ने की फसल तो कहीं धान की फसल के लिए यह बारिश काफी नुकसानदायक साबित हुआ है। हालांकि सोमवार की सुबह से हो रहे बारिश से खेतों एवं सड़कों पर जलजमाव हो गया। मंगलवार एवं बुधवार के दिन काफी तेज हवा बहने के कारण गन्ने एवं पके हुए धान की फसल को काफी क्षती पहुंचा है। कुछ किसान का धान कटा हुआ था लेकिन बारिश के कारण धान को एकत्रित नहीं किया जा सका जिसके कारण धान खेत में अधिक पानी के कारण धान सड़ने के कगार पर पहुंच गया है। किसान संजय राय, सतीश पांडेय, मुरारी पांडेय, रत्नेश पांडेय, राजपाल यादव, राजकौशल यादव ,प्रमोद यादव, प्रमोद चौधरी इत्यादि ने बताया कि धान के फसल 50% पैक कर तैयार हो गया है अब बारिश की आवश्यकता नहीं है। लेकिन विते तीन दिन से हो रहे बारिश से धान की फसल को काफी क्षति पहुंचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here