मझौलिया प्रखंड के धोकराहा पंचायत स्थित उत्सव भवन शिकारपुर में हुआ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन।

0
947

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज का हर तबका विकसित हो रहा है। गांवों में भी लोगों का जीवन स्तर बदला है। उक्त बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत धोकराहा पंचायत स्थित उत्सव भवन शिकारपुर में जन संवाद कार्यक्रम में कही।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से रोजगार सृजन हो रहा है। डीएम ने ग्रामीणों से सीधे रूबरू होकर जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि विकास के दौर में जिले से लेकर पंचायत स्तर तक काफी काम हुआ है। डीएम ने कहा कि जन संवाद का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।


जनसंवाद में डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डी अमरकेश के आगमन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन , पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह , सी ओ सूरजकांत , पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट अधिवक्ता संतोष कुमार सहित अन्य लोगो ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। जन संवाद का शुभारंभ डीएम, एसपी, सिविल सर्जन व राजस्व पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में जितना भागीदारी विभाग की है। उतना ही भागीदारी आपकी भी है। यदि योजना में आपकी भागीदारी नहीं होगी तो उन योजना को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के वरीय से लेकर कनीय अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन सम्बन्धी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए।
मुखिया आशीष भट्ट एवं अधिवक्ता संतोष शर्मा ने भी सुझाव रखें। अधिकारियों ने बारी-बारी से लोगों से अपील किया कि योजनाओं का भरपूर फायदा उठायें। डीएम ने जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को जिला में जनता दरबार लगता है। बेहिचक लोग जनता दरबार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनकी शिकायत पर हर हाल में कारवाई भी होगी। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, एसपी डी अमरकेश, एसडीएम विनोद कुमार , सिविल सर्जन डॉ. श्रीकांत दुबे, बीडीओ वरुण केतन, सीओ सूरजकांत , थानाध्यक्ष अभय कुमार, राजस्व अधिकारी राधेश्याम यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष हरि लाल यादव , समाजसेवी प्रवीण कुमार राय, जिला पार्षद जियाउद्दीन , समाजसेवी शिवशंकर यादव ,अरसद सरहदी , सनत कुमार होत्री सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here