बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आंगनबाड़ी कर्मियों ने रविवार को चौतरवा कोर्ट माई स्थान परिसर में बैठक की।बैठक की अध्यक्षता संगीता वर्मा व संचालन ममता कुमारी ने किया। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 3 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक लगातार परियोजना परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।वही बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघर्ष समिति के साथ हर परिस्थिति में जुड़े रहेंगे। बैठक में सेविका रुचि देवी,प्रियंका कुमारी,आरती वर्मा,रीता शर्मा,मंजू राम,नूर सबा,शाहबाज बेगम आदि ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों के वादे झूठे हैं।एक तरफ महिलाओं को आगे बढ़ाने की झूठे वादे कर रहे हैं तो दूसरे तरफ महिलाओं को न्यूनतम मजदूरी से भी काफी कम मानदेय भुगतान की जा रही है। जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होगी।संयुक्त संघर्ष के आह्वान पर हड़ताल जारी रखा जाएगा।