बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई कार्यक्रम किया गया।बगहा विधायक राम सिंह अहले सुबह से ही विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक किया।उन्होंने पतिलार,लगुनाहा,परसौनी आदि दर्जनों गांवों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। पतिलार पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता से संबंधित जन जागरूकता का प्रयास किया। महादलित बस्ती से साफ सफाई का कार्य मुखिया प्रतिनिधि ने प्रारम्भ किया। पंचायत के महादलित बस्ती, स्कूल, सड़क ,पतिलार बाजार, मंदिर आदि जगहों पर व्यापक रूप से सफाई कराया। जगह-जगह पर ग्रामीणों को इकट्ठा करके जनता को जागरूक किया गया। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि स्वच्छ और सुंदर ग्राम,मोहल्ला रहेगा तो विभिन्न तरह के होने वाली बीमारियों से हमारा बचाव होगा। हमारा वातावरण स्वच्छ रहेगा तथा हम लोग एक आदर्श पंचायत के निवासी बनेंगे। हमारा पंचायत प्रदेश स्तर पर मॉडल के रूप में जाना जाएगा ।उन्होंने बताया कि जितना जरूरी अपने शरीर को साफ सुथरा रखना होता है , उतना ही जरूरी हमारे आसपास के गांव और वातावरण का साफ सुथरा रखना होता है। स्वच्छता अभियान में कार्यपालक सहायक पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक आपदा मित्र पंचायत स्तरीय सफाई कर्मी वार्ड सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ में अभय उपाध्याय, मोतिलाल राम, बृजेश राम, कृष्णा पासवान, आदि लोग भी रहे।