चिउटहाँ मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता के दरवाजे पर बूथ अध्यक्ष एवं मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन।

0
662

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। बगहा दो प्रखंड के पंचायत राज चमवलिया के जीतपुर में चिउटहाँ मंडल के मंडल अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता के दरवाजे पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल के बुथ अध्यक्षो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बगहा विधायक राम सिंह एवं जिला अध्यक्ष के साथ-साथ मंडल के अध्यक्ष एवं पदाकारी भी उपस्थित रहे बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और लोगों को केंद्र सरकार की द्वारा चलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बगहा विधायक राम सिंह ने सभी मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता को बताएं कि सरकार के द्वारा जितनी भी योजनाएं चल रही है उस योजनाओं को मिलने वाले लाभार्थियों से मिले और उन से पता करें कि सरकार के द्वारा चलने वाली योजना सही से लाभार्थी तक पहुंच रही है कि नही हर घर स्वस्थ जन-जन स्वास्थ के लिए आयुष्मण कार्ड बनाने के लिए चिउटहाँ मंडल के सभी बुथ अध्यक्ष के साथ-साथ सभी अधिकारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी के मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऐप को लोड कराया गया । और निर्देश दिया गया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड कैंम्प लगाकर या किसी माध्यम से एकत्रित कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाएं ताकि आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की समस्या ना हो अगर किसी प्रकार कि समस्या होती है। तो उस समस्या से हमें भी अवगत कराएं। मौके पर उपस्थित बगहा विधायक राम सिंह जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुजीत सिंह जिला के पदाधिकारी सुजीत चौरसिया पूर्व मंडल अध्यक्ष सुमित सिंह उर्फ चंदन सिंह, मंडल के मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद गुप्ता मंडल के महामंत्री चुमन जायसवाल। अरविंद सिंह, हरिओम चौरसिया, मोतीलाल राय, इत्यादि मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here