बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्रा की हुई मौत।

0
1948

बगहा। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड के बगहा औसानी हाल्ट स्टेशन के बीच पिलर संख्या 279/12 गेट संख्या 51 के पास सप्त क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत छात्रा की पहचान रागिनी कुमारी पिता वृद्धि साह ग्राम कैलाश नगर के रूप में हुई है। वही प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार रागिनी अपने सहेलियों के साथ प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली से इंटरमीडिएट टेस्ट परीक्षा देकर अपने घर जा रही थी की डबल लाइन ट्रैक पर अप सप्त क्रांति सुपर फास्ट एवं डाउनलाइन पर स्पाइन ट्रेन अधिकारियों की निरीक्षण की टीम गुजरी बाकी बच्चियों ने लाइन पार कर गई लेकिन रागनी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही रागिनी की मौत हो गई वहीं उसके परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है। वही घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here