यज्ञ समाप्ति के बाद भंडारा का आयोजन।

0
696

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट

बगहा/भैरोगंज। बगहा एक प्रखंड के अंतर्गत बांसगाव मंझरिया पंचायत के मंझरिया गांव स्थित भगवान शिव के मंदिर के प्रांगण में पंचदिवसीय शतचंडी महायज्ञ का समापन मंगलवार को हुआ इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक अरविंद पांडेय ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पूर्व कोरोना कल के समय से ही जग कल्याण कार्य हेतु इस यज्ञ का शुभारंभ किया गया था। जो हर साल भादो शुक्ल पक्ष से शुरू होकर 5 दिनों तक चलता है इस यज्ञ में किसी भी प्रकार का मेला का आयोजन नहीं किया जाता है। केवल आचार्य के माध्यम से पूजा पाठ मंत्र उच्चारण के साथ किया जाता है वही इस संदर्भ में इस यज्ञ के आचार्य प्रभाकर पांडेय ने बताया कि यह यज्ञ ब्राह्मणों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ बिना किसी राशि के जग कल्याण हेतु किया जाता है मौके पर मंदिर समिति के संजीव पति तिवारी, मनु देव मनी त्रिपाठी,रमन पंडित राजेश्वर त्रिपाठी, उपाध्याय, अखिलेश्वर पांडे, सीता राम सिंह, रामाधार शुक्ला, त्रिलोकी नाथ पांडे, रामेश्वर पांडे, मोहन यादव, बिहारी यादव, शंभू मिश्रा, एवं आचार्यों में पप्पू तिवारी अनूप पांडे मुन्ना तिवारी भास्कर पांडेय प्रमोद तिवारी वरुण तिवारी, रवि प्रकाश पांडे, दिनेश त्रिपाठी, सहित अन्य आचार्य उपस्थित रहे वही यज्ञ के समापन के दिन बीजेपी नेता तुषार सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने मंदिर सहित मंदिर के सामने स्थित तालाब की भी साफ सफाई की भी बात कही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द ही तालाब की भी सफाई प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here