बगहा/चौतरवा। बगहा 1 के पतिलार पंचायत से 5 नवयुवक आपदा का 12 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर गुरुवार को पंचायत कार्यालय पहुंचकर पंचायत मुखिया पायल कुमारी के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । पांचों आपदा मित्र क्रमशः अभिजीत कुमार,दुर्गेश कुमार,सोनू कुमार, अभिनंदन कुमार व हरिओम मालवीय हैं,जिन्होंने 15 सितंबर से 26 सितंबर तक पटना में प्रशिक्षण प्राप्त किया था।प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी और अनुभवों को साझा किया। मुखिया पायल कुमारी और मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र ने आपदा मित्रों का स्वागत कर मिले हुए ज्ञान और प्रशिक्षण का सदुपयोग समय अनुसार अपने पंचायत में करने और जनता को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की सलाह दी। श्री मिश्र ने बताया कि सरकार की ओर से आपदा के समय आपदा कर्मियों के सहयोग के लिए आपदा मित्र के प्रशिक्षण हेतु पंचायत से इच्छुकों का चुनाव कर भेजा गया था। जिसमें 5 युवकों का चुनाव हुआ ।सभी 12 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर पंचायत पहुंचे । बताया कि बाढ़ भूकंप सड़क दुर्घटना सांप काटे तो कैसे बचाया जा सके । आग से बचाव का प्रशिक्षण लेकर अब इस तरह के आपदा से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। सभी प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र पंचायत के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को भी प्रशिक्षित करेंगे मौके पर पंचायत सचिव राहुल कुमार, आवास सहायक गुंजन कुमार, जेई राजेश चौधरी, वार्ड सदस्य रविन्द्र यादव, अभय उपाध्याय, प्रह्लाद चौधरी, राधेश्याम सहनी कृष्णा पासवान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।