बगहा/चौतरवा। चौतरवा चौक स्थित सुभावती कांप्लेक्स में चलाए जा रहे अवैध अल्ट्रा साउंड जांच घर को बुधवार को चिकित्सा विभाग द्वारा जांच के दौरान सील कर दिया गया। इस बावत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार के चिकित्सा प्रभारी एस एन महतो ने बताया कि सीएस व एस डी एम के निर्देश के आलोक में क्षेत्र में संचालित अवैध अल्ट्रा साउंड जांच घर को सील करते हुए उसके विरुद्ध अग्रेतर कारवाई की जाय। उन्होंने बताया कि जांच की भनक लगते ही संचालक मनीष श्रीवास्तव फरार हो गया।जांच के दौरान बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद,चौतरवा थाना के एस आइ अनिल कुमार गुप्ता, ए एस आइ वाल्मीकि प्रसाद व दिलीप कुमार तिवारी के साथ सशस्त्र बल मौजूद रहे।