मझौलिया में एडिशनल ड्रग कंट्रोलर का औचक निरीक्षण , दवा दुकानदारों में मचा हड़कंप।

0
1169

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया में दवा दुकानदारों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब एडिशनल ड्रग कंट्रोलर सुषमा कुमारी और उनकी टीम द्वारा मझौलिया के दवा दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जिला से आई टीम द्वारा दुकानों का लाइसेंस सहित अन्य आवश्यक कागजातू सहित दवाइयों का गहन निरीक्षण किया गया। बताते चले की इस जांच ने मझौलिया में हलचल मचा दिया।


सूचना मिलते ही दवा दुकानों की शटर धड़ाधड़ गिरने लगी ।दवा दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर फरार हो चले। इस जांच के दौरान चार दवा दुकान में ताला जड़ने का समाचार प्राप्त हुआ है। जांच टीम द्वारा दवा दुकानदारों को 10 दिन के अंदर लाइसेंस बनवा लेने की बात कही गई तथा दुकान के अंदर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। एडिशनल ड्रग कंट्रोलर सुषमा कुमारी का कहना था कि ड्रग एक्ट का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेताया कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों की अनुज्ञप्ति अभिलंब बनवा ले और उसे अपनी दुकान में रखें। उन्होंने बताया कि मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में अवैध दवा दुकानों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय निर्देशानुसार कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत कारवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here