बेतिया। सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, श्री कुमार रवि द्वारा आज वाल्मीकिनगर में निर्माणाधीन 102 कमरों वाले अतिथि गृह एवं 500 सीट की क्षमता वाले प्रेक्षागृह का निरीक्षण किया गया। साथ ही कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा सबंधित विभाग के अभियंताओं के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित इस अतिथिगृह एवं प्रेक्षागृह के निर्माण में किसी भी स्वरूप में गुणवत्ता से समझौता नहीं करना है। इसे गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयबद्धता के साथ शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अभियंतागण को अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन प्रेक्षा गृह और अतिथि गृह प्रकति के बीचों बीच बसा हुआ है, इसलिए प्राकृतिक रौशनी बरकरार रहे, इसकी व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए सचिव महोदय ने कहा कि प्रगति की स्थिति ठीक है लेकिन इसमें और प्रगति लाने की आवश्यकता है ताकि समय पर इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में त्योहार का समय आ रहा है इसके मद्देनजर स्थानीय मजदूरों को निर्माण कार्य मे संलग्न किया जाए ताकि छुट्टी का असर निर्माण कार्य पर नहीं पड़े।
मजदूरों की संख्या में भी वृद्धि करने का निर्देश दिया गया। कार्य स्थल पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता द्वारा मिट्टी की समस्या बतलाई गयी। सचिव महोदय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा को इस कार्य का अनुश्रवण करते हुए किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विद्युत विभाग से समन्वय कर अनुश्रवण करते हुए हाई टेंशन बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सहायक अभियंता, भवन निर्माण को प्रतिदिन की प्रगति से अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि भवन निर्माण विभाग के अभियंतागण साप्ताहिक रूप से भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्क, वैन्क्वेट हॉल, थीम गार्डन, आउटडोर, एक्जिबीशन एरिया, पेंटिंग एरिया और लॉबी इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगाते है। इस चिरप्रतीक्षित बहुद्देशीय सभागार के बनने से पश्चिम चम्पारण में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पाएगा। इसके निर्माण हो जाने से यहाँ अन्तरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ यहाँ के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे।
जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत वाल्मीकिनगर में गंडक बैराज के दक्षिण-पूर्ण में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर का बहुद्देशीय सभागार माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यह पूर्णरूप से प्रकृति की गोद में अवस्थित है। यह पहाड़, गंडक बैराज एवं खुली वातावरण में समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि 120.21 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला यह अन्तराष्ट्रीय बहुद्देशीय सभागार 25 एकड़ भूदृभाग में आच्छादित होगा। इसमें मुख्य रूप से 500 व्यक्तियों के लिए एक सभागार भवन है। 04 अलग-अलग ब्लॉक्स में कुल 102 कमरे का अतिथिगृह है। एक विद्युत सबस्टेशन, सुरक्षा बैरक, गार्डरूम रोड़ पार्किंग एवं परिसर विकास का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। सभी भवनों का कुल क्षेत्रफल 16396 वर्गमीटर है। जिलाधिकारी, सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार के निरीक्षण के दौरान जानकारी दे रहे थे।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री किरण कुमार गोरख जाधव, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा डॉ० अनुपमा सिंह सहित मुख्य वस्तुविद्द, भवन निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता, भवन निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता (विद्युत) भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता, शीर्ष गंडक कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, बेतिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।